Welcome to Rajasthan Tourism

  • श्री गंगानगर

    श्री गंगानगर

    राजस्थान का अन्न भंडार

श्री गंगानगर

राजस्थान का अन्न भंडार

श्री गंगानगर पाकिस्तान सीमा पर पंजाब राज्य के बॉर्डर पर स्थित है। उत्तरी राजस्थान का यह लम्बा-चौड़ा शहर, सरसों, कपास, बाजरा, गन्ना, चना और कीनू (नारंगी जैसा फल) के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। किसी समय यह क्षेत्र सूखा बंजर था जिसे महाराजा गंगा सिंह के प्रयासों से चमन बना दिया गया। उन्होंने शहर में पंजाब और हिमाचल प्रदेश से अधिक पानी लाने के लिए गंग कैनाल का निर्माण करवाया। यहाँ के लोग अधिकतर खेती पर निर्भर करते हैं और कृषि उद्योग ही लोगों को आजीविका प्रदान करता है।

श्री गंगानगर में आने और तलाशने के लिए आकर्षण और जगहें

श्री गंगानगर पधारे और इसके अनूठे आकर्षण और पर्यटन स्थलों का आनंद लें - राजस्थान में हमेशा कुछ अद्भुत देखने को मिलता है।

Pointer Icon
  • बरोर गाँव

    बरोर गाँव

    इस गाँव में प्रसिद्ध प्राचीन सिंधु घाटी की सभ्यता के अवशेष मिले हैं। यह गाँव अनूपगढ - रामसिंहपुर रोड पर स्थित है। उस समय के समृद्ध जीवन के सबूत-कलाकृतियाँ, कंकाल और खंडहर गाँव के आसपास के क्षेत्र में पाए गए हैं।

  • लैला मजनूं का मज़ार

    लैला मजनूं का मज़ार

    लैला मजनूं का मज़ार - अनूपगढ़ से 11 कि.मी. बिन्जौर गाँव में लैला मजनू का मज़ार यानी स्मारक स्थित है। एक किंवदंती के अनुसार लैला मजनू सिंध के थे यह ज़िला अब पाकिस्तान में है। लैला के माता पिता व भाई उसके प्रेम के खिलाफ थे, इसलिए उनसे बचने के लिए लैला-मजनू भाग कर यहा आकर बस गए तथा मृत्योपरांत दोनों को एक साथ यहाँ दफनाया गया था। यह मजार एक स्मारक बन गया है जो हमेशा अमर रहने वाले प्रेम का प्रतीक है। लोग इस मजार पर, इस प्रेमी युगल का आशीर्वाद पाने के लिए दूर-दूर से यहाँ आते हैं। प्रतिवर्ष यहाँ एक मेला आयोजित होता है जो मुख्यतः नवविवाहितों और युगलों को आकर्षित करता है।

  • अनूपगढ़ क़िला

    अनूपगढ़ क़िला

    पाकिस्तान की सीमा के निकट अनूपगढ शहर में स्थित अनूपगढ़ किला वर्तमाान में खंडहर है। यद्यपि अपने सुनहरे दिनों में किला एक भव्य रूप में था जो कि भाटी राजपूतों को खाडी में रहने में मदद करता था। क़िले का निर्माण 1689 में अनूपगढ को मुगल संरक्षण में रखने हेतु मुगल राज्यपाल द्वारा किया गया था।

  • हिंदुमालकोट सीमा

    हिंदुमालकोट सीमा

    गंगानगर में स्थित हिंदुमालकोट सीमा भारत आौर पाकिस्तान को अलग करती है। बीकानेर के दीवान हिन्दुमल के सम्मान में नामित, और सीमा के पास स्थित यह पर्यटक आकर्षणों में से एक है। सीमा श्री गंगानगर से 25 किमी दूर स्थित है और यह प्रतिदिन 10.00 से 5.30 के बीच पर्यटकों के लिए खुली है।।

  • बुड्ढ़ा जोहड़ गुरूद्वारा

    बुड्ढ़ा जोहड़ गुरूद्वारा

    इस ऐतिहासिक गुरूद्वारे का निर्माण, 1740 में घटी एक महत्वपूर्ण घटना के कारण किया गया जिसमें मस्सा रंगहर के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अपवित्रीकरण का दोषी पाए जाने पर सुक्खा सिंह और मेहताब सिंह द्वारा न्याय किया गया था। गंगानगर के डाबला गांव में स्थित यह पूजा स्थल ऐतिहासिक चित्रों और स्मारकों का संग्रह भी है।

  • पदमपुर

    पदमपुर

    बीकानेर के शाही परिवार के राजकुमार पदम सिंह के नाम पर, इस नगर का नाम रखा गया था। गंगनहर के निर्माण के बाद, यहाँ की उपजाऊ मिट्टी में गेहूँ, बाजरा, गन्ना, दलहन, आदि की अच्छी फसलें होने पर, यह एक कृषि केन्द्र के रूप में माना जाता है। गंगानगर का कीनू (नारंगी जैसा फल) पूरे भारत में मश्हूर है तथा यहां भारी मात्रा में इसकी फसल होती है।

श्री गंगानगर के उत्सव और परम्पराओं के आनंद में सम्मिलित हों। राजस्थान में हर दिन एक उत्सव है।

Pointer Icon

श्री गंगानगर का पर्यटन और रोमांच आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं - राजस्थान में पर्यटन के लिए हमेशा कुछ नया है।

Pointer Icon
यहाँ कैसे पहुंचें

यहाँ कैसे पहुंचें

  • Flight Icon श्री गंगानगर के निकटतम हवाई अड्डा अमृतसर में श्री गुरू रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडा 271 किलोमीटर दूर हैं। दिल्ली और चंडीगढ़ और जयपुर उड़ानों के माध्यम से भी शहर में जाया जा सकता है।
  • Car Icon राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 से श्री गंगानगर आया जा सकता है और उत्तर भारत के शहरों से बस द्वारा यहाँ आने का विकल्प चुना जा सकता है।
  • Train Icon श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़ लाइन को बड़ी रेल लाइन में बदल दिया गया है जिससे यह दिल्ली, भटिंडा, रेवाड़ी, हरिद्धार और नांदेड़ सहित अन्य बड़े शहरों तक आसानी से जुड़ गया है।

मैं श्री गंगानगर का दौरा करना चाहता हूं

अपनी यात्रा की योजना बनाएं

श्री गंगानगर के समीप देखने योग्य स्थल

  • शेखावाटी

    268 कि.मी.

  • बीकानेर

    241 कि.मी.

  • नागौर

    361 कि.मी.