पाकिस्तान की सीमा के निकट अनूपगढ शहर में स्थित अनूपगढ़ किला वर्तमाान में खंडहर है। यद्यपि अपने सुनहरे दिनों में किला एक भव्य रूप में था जो कि भाटी राजपूतों को खाडी में रहने में मदद करता था।...
10वीं सदी में एक पहाड़ी पर मिट्टी के क़िले की नींव रखी गई थी। बाद में इसकी मजबूत क़िलेबन्दी, सुन्दर संगमरमर के स्तम्भ और नाजुक जालीदार छज्जों से सुशोभित कर, इसे दर्शनीय बनाया गया।...
रावत भीमा यहाँ के शासक थे। सन् 1552 ई. में नगर के वर्तमान शहर बाड़मेर में उन्होंने एक क़िला बनवाया, जहाँ पुराने शहर को वर्तमान बाड़मेर (जूना गाँव) बाड़मेर ज़िले में स्थानान्तरित कर दिया।...
भटनेर, भट्टी नगर का अपभ्रंश है, तथा उत्तरी सीमा प्रहरी के रूप में विख्यात है। भारत के सबसे पुराने किलों में से एक माना जाने वाला भटनेर किला या हनुमानगढ़ किला घग्घर नदी के तट पर स्थित है।...
कोटा में सबसे बड़ा पर्यटक आकर्षण 'गढ़' है, यह विशाल परिसर, जिसे सिटी पैलेस के रूप में भी जाना जाता है, प्रमुखतः राजपूत स्थापत्य शैली में बनाया गया है।...
यहाँ के किले और महलों में ज़्यादा सजावट देखने को नहीं मिलती। यहाँ के सबसे प्रतापी शासक ’कानददेव सोनगरा’ हुए हैं। जिन्होंने दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के कई बार दांत खट्टे किए।...
हाड़ौती कला से परिपूर्ण यह गढ़ पैलेस, किलेनुमा महल है। शहर के बीचों बीच बना यह गढ़ पैलेस, चार मंज़िला बना है तथा झालावाड़ के अतीत की यादों को संजोए हुए है।...
यह क़िला तथा मन्दिर, पुरानी विरासत के खण्डहरों में बदल चुका है। जूना पुराना बाड़मेर का शहर था जो कि राजा रावत भीमा ने बसाया था। 12वीं सदी में यहाँ मन्दिर की स्थापना की गई थी, जो कि पहाड़ियों से घिरा है।...
इस क़िले को कभी कोई शत्रु नहीं जीत पाया। सन् 1588 ई. में सम्राट अकबर के सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित जनरल, राजा रायसिंह द्वारा बनाया गया यह क़िला पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है।...
मरु क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ के बाद कुंभलगढ़ दूसरा सबसे महत्वपूर्ण किला है।. उदयपुर से ८४ किलोमीटर दूर अरावली पर्वत में घिरे इस किले का निर्माण १५ वीं सदी में राणा कुंभा द्वारा किया गया था।...
लक्ष्मणगढ़ नगर में यह किला गौरवशाली स्थापत्य का नमूना है। पूरे विश्व में यह स्थापत्य कला का अनूठा उदाहरण है जो कि यहाँ बिखरी चट्टानों के टुकड़ों को संजो कर बनाया गया था।...
नाम से ही प्रभावित करने वाला यह क़िला कई ब्रिटिश हमलों का सामना कर चुका है और अंततः ब्रिटिश सैन्य अधिकारी आर्थर वैलस्ले ने इस पर कब्जा कर लिया था। इसके मजबूत गेट अष्ट धातु व लकड़ी के बने हैं तथा दुश्मनों से बचने के लिए, इसके चारों और गहरी खाई है जिसमें पानी भर दिया जाता था। क़िले के अन्दर सुन्दर स्मारकों में कोठी ख़ास, महल ख़ास, मोती महल और किशोरी महल हैं। राजा सूरजमल ने मुगलों और अंग्रेजों पर विजय प्राप्ति पश्चात् जवाहर बुर्ज और फतेह बुर्ज बनवाया था।
बारां से लगभग ६५ किमी की दूरी पर परवन नदी के किनारे पर स्थित शेरगढ़ किला सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है। यह स्मारक शासकों हेतु सामरिक महत्व रखता था।...
जोधपुर के महाराजा मालदेव ने शेरगढ़ क़िला, मेवाड़ के शासकों से रक्षा हेतु बनवाया था। 1540 ई. में दिल्ली के शेरशाह सूरी ने इसका पुननिर्माण करवाया तथा अपने नाम पर इसका नाम शेरगढ़ रखा।...
राजपूत शैली में, 1345 ई. में निर्मित यह क़िला बून्दी की सबसे प्रभावशाली संरचना है। यह क़िला और महल ऊँची पहाड़ी पर बने हैं तथा दुर्भाग्यवश जंगली झाड़ियों के बीच निढ़ाल अवस्था में है।...
करौली से 40 कि. मी. की दूरी पर तिमनगढ़ राजा तिमनपाल का क़िला स्थित है। 11वीं सदी में निर्मित इस क़िले पर कई हमले हुए, जिससे इसकी सर्वाधिक संरचना नष्ट हो गई थी।...
तारागढ़ क़िले का यह भव्य शानदार मुख्य प्रवेश द्वार है जो कि एक पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है। तारागढ़ के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों तरफ मजबूत विशाल रक्षक चौकियों के रूप में दो शक्तिशाली पहरेदारों के कमरे हैं, जो कि दो विशालकाय पत्थर के हाथियों से सजे हुए हैं। किसी जमाने में बेहद शानदार रहे इस भव्य क़िले की मुख्य विशेषता है इसमें बनाए गए पानी के कृत्रिम जलाशय तथा ’भीम बुर्ज’, जिन पर ‘‘गर्भ गुन्जम’’ नामक तोप निगरानी करती थी।...
राजस्थान के किशनगढ़ क़स्बे में किशनगढ़ का भव्य क़िला स्थित है। क़िले को देखने पर, इसमें आप जेल, अन्न भण्डार, शस्त्रागार और कई प्रमुख भव्य इमारतें भी देखेंगे। इसका सबसे बड़ा भवन दरबार हॉल है तथा यही वह स्थान है जहाँ राजा अपनी प्रतिदिन की शासकीय सभा बुलाया करते थे। और जब हम क़िले के अन्दर स्थित सर्वाधिक आकर्षक महल की बात करते हैं, तो वह है ‘‘फूल महल’’ जो कि राठौड़ वंश के शासकों के वैभव को प्रदर्शित करता है तथा इसकी दीवारों को राजसी शैली में भव्य और सुन्दर भित्ति चित्रों तथा बेहतरीन कलाकारी से सजाया गया है।...