नागौर
नागवंशी शासकों का देश- ‘जांगलदेश’
नागौर, उत्तर पश्चिम मारवाड़ में स्थित है। महाभारत समय में इसे ’जांगलदेश’ कहते थे। मुग़ल सम्राट शाहजहाँ द्वारा, यह नगर राजा अमरसिंह राठौड़ को उपहार स्वरूप दिया गया था। यह थार रेगिस्तान में दूर तक फैला है। नागा, चौहान, राठौड़, मुग़ल और यहाँ तक कि अंग्रेजों ने भी इस शहर पर कब्ज़ा कर लिया था। नागौर के मेड़ता गाँव में संत कवियित्री मीरां बाई का बेहतरीन मंदिर है। ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के मुख्य शिष्य सूफी संत हमीदुद्दीन फारूक़ी नागौरी की शानदार दरगाह भी देखने योग्य है। अबुल फज़ल का भी जन्म स्थान नागौर में ही माना जाता है। इसका क़िला बहुत से युद्धों की गवाही देता है।