डूंगरपुर
पहाड़ों और नदियों का संगम स्थल
यहाँ के पहाड़ों में, नायाब हरे रंग का संगमरमर निकलता है, जो कि दुनियाँ भर की इमारतों में जड़ा जाता है। अरावली पहाड़ियों की तलहटी में बसा यह शहर, एक तरफ कठोर और जंगली है तो दूसरी तरफ उपजाऊ मैदानों से भरा है। जिसे हरा भरा बनाती हैं, यहाँ बहने वाली दो नदियाँ ’माही’ और ’सोम’। डूंगरपुर - सन् 1258 ई. में. मेवाड़ के शासक करण सिंह के बड़े बेटे रावल वीर सिंह द्वारा बसाया गया था। इन्होंने स्थानीय भील मुखिया डुंगेरिया को यहाँ से खदेड़ कर अपना शासन स्थापित किया और इस शहर को उत्कृष्ट वास्तुकला की संरचना से शानदार बना दिया।