राजसमन्द
राजस्थान की संगमरमरी भूमि
उदयपुर से लगभग 65 कि.मी. दूरी पर राजसमन्द ज़िला स्थित है। मार्बल उत्पादन के लिए पहचान बनाने वाले राजसमन्द ज़िले में सुन्दर झीलें, अलौकिक महल, ऐतिहासिक वास्तुकला और वन्य जीव अभ्यारण्य पार्क भी हैं। किसी भी पर्यटक के लिए राजसमन्द अपनी कसौटी पर पूरा उतरता है और उम्मीद से कुछ ज़्यादा ही देखने को मिलता है। महाराणा प्रताप की जन्म भूमि होने का गौरव प्राप्त है यहाँ के कुम्भलगढ़ क़िले को; इसके अलावा हल्दीघाटी के युद्ध का मैदान, द्वारिकाधीश, चारभुजा तथा बहुत से शिव मन्दिर भी यहाँ हैं। राजसमन्द की यात्रा आपको अभिभूत कर देगी अपने समृद्ध इतिहास, धर्म, संस्कृति तथा यहाँ की खानें भी उद्योग जगत में अभूतपूर्व हैं। राजसमन्द के आकर्षक और अद्भुत स्थलों की सैर कीजिए।