Welcome to Rajasthan Tourism

  • फलौदी

    फलौदी

फलौदी

पारम्परिक और आधुनिक वैभव का अभूतपूर्व संगम

राजस्थान राज्य के नवीनतम जिलों मे से एक फलौदी जिले का गठन राज्य सरकार की 6 अगस्त 2023 को जारी अधिसूचना द्वारा किया गया है। राज्य का सबसे शुष्क जिला फलौदी नमक एवं सौर उर्जा के उत्पादन में अग्रणी स्थान रखता है। प्राचीनकाल में फलौदी को विजयनगर, विजयपाटन एवं फलवृद्धिका के नामों से जाना जाता था। अपने गौरवशाली इतिहास, प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों, प्रवासी पक्षियों के प्राकृतिक आवास स्थलों, हस्तशिल्प उत्पादों के कारण फलौदी जिला पर्यटन के मानचित्र में प्रमुख स्थान रखता है।

फलौदी में आने और तलाशने के लिए आकर्षण और जगहें

आइए, फलौदी के आकर्षक स्थलों की सैर करें। राजस्थान में बहुत कुछ नया-निराला है, देखने के लिए।

Pointer Icon
  • फलौदी जिला

    फलौदी जिला

    राजस्थान राज्य के नवीनतम जिलों मे से एक फलौदी जिले का गठन राज्य सरकार की 6 अगस्त 2023 को जारी अधिसूचना द्वारा किया गया है। राज्य का सबसे शुष्क जिला फलौदी नमक एंव सौर उर्जा के उत्पादन में अग्रणी स्थान रखता है। फलौदी जिले का प्राचीन नाम विजयनगर] विजयपाटन अथवा फलवृद्धिका था। अपने गौरवशाली इतिहास] प्रमुख धार्मिक एंव ऐतिहासिक स्थलों] प्रवासी पक्षियों के प्राकृतिक आवास स्थलों] हस्तशिल्प उत्पादों के कारण फलौदी जिला पर्यटन के मानचित्र में प्रमुख स्थान रखता है।

  • फलौदी दुर्ग

    फलौदी दुर्ग

    फलौदी नगर के मध्य स्थित फलौदी दुर्ग वर्तमान में राज्य पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा सुरक्षित स्मारकों की सूची में है। चारों तरफ से ऊंचे एवं मजबूत परकोटे युक्त दुर्ग में अनेक बुर्ज बने हुए हैं। दुर्ग मे तीन मंजिला गवाक्ष युक्त महल तथा विशालकाय रैंप निर्मित है। दुर्ग का निर्माण विक्रम संवत 1525 में राठौड वंशीय महाराजा नरसिंह के पुत्र राव हम्मीर द्वारा करवाया गया था। तत्कालीन समय में सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण यह दुर्ग जोधपुर] बीकानेर] जैसलमेर के शासको और मुगलों के अधीन रहा है। दुर्ग से विभिन्न शिलालेख प्राप्त हुए हैं जो इसके इतिहास पर प्रकाश डालते हैं। प्रातः 09%30 से साय 06:30 बजे तक दुर्ग में निःशुल्क प्रवेश है।

  • कल्याण राय जी का मंदिर जिला फलौदी

    कल्याण राय जी का मंदिर जिला फलौदी

    फलौदी दुर्ग के सम्मुख प्राचीन कल्याण राय जी का मंदिर स्थित है।मंदिर में प्राप्त 1188 इसवीं के शिलालेख के अनुसार महाराजा पृथ्वीराज चौहान और उनके मंडलेश्वर राणा कतीय द्वारा एक दान किए जाने का उल्लेख है। मंडलेश्वर राणा कतीय पवार वंशीय पाल्हण का पुत्र था। मंदिर से प्राप्त 1639 इसवीं का दूसरा शिलालेख जोधपुर के महाराजा जसवंत सिंह जी के समय का है जिसमें मुहणोत जैसल के पुत्र मुहणोत नैनसी एवं नगर के महाजनों एवं ब्राह्मणों द्वारा मंदिर में रंग मंडप बनाए जाने का उल्लेख है। मंदिर के एक कक्ष में स्थापित सूर्य की मूर्ति के आसन पर 1717 ई का जोधपुर के महाराजा भीम सिंह जी के समय का शिलालेख है जिसके अनुसार माहेश्वरी गोत्र की भवड शाखा के शाह परमानंद और उसके पुत्र धनरूप द्वारा यह मूर्ति स्थापित की गई थी।

  • श्री लटियाल माता का मंदिर फलौदी

    श्री लटियाल माता का मंदिर फलौदी

    श्री लटियाल माता का प्राचीन मंदिर फलौदी शहर के मध्य स्थित है। मंदिर परिसर में दो मंदिर बने हुए हैं जिसमें एक छोटा मंदिर जिसे स्थानीय निवासी जूना मंदिर कहते है तथा दूसरा अपेक्षाकृत थोड़ी ऊँचाई पर स्थित मुख्य मंदिर है] जिसमे देवी महिषासुर मर्दिनी का मूल विग्रह लटियाल माता के रूप में स्थापित है। मंदिर में स्थित शमी वृक्ष (खेजड़ी) तथा अनेक वर्षो से अनवरत रूप से जल रही जोत विशेष रूप से दर्शनीय है। प्रतिवर्ष नवरात्रि में मंदिर में मेले का आयोजन होता है जिसमें हजारों श्रद्धालुगण देश-विदेश से आते है। मंदिर दर्शन का समय प्रातः 05:00-12:00 बजे तक सांय 05:30 – 09:00 बजे तक

  • श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर

    श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर

    फलौदी नगर के मध्य में श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर स्थित है। मंदिर में प्रवेश हेतु त्रिपोलिया दरवाजा बना हुआ है। मंदिर के दूसरे तल में श्वेत पाषाण की मुलनायक श्री पार्श्वनाथ जी की मूर्ति स्थापित है। मंदिर की छत और दीवारों में रंग बिरंगे कांच और स्वर्ण परत की कलात्मक पच्चीकारी की गई है। मंदिर के अनुठे स्थापत्य के कारण पूरा मंदिर सूर्य की किरणों से प्रकाशमान रहता है। मंदिर के विभिन्न तलो में विभिन्न जैन तीर्थंकरों की मूर्तियां स्थापित है।मंदिर दर्शन का समय प्रातः 05:30-11:30 बजे तक तथा सांय 05:30- 08:30 बजे तक है।

  • फलौदी की हवेलियां

    फलौदी की हवेलियां

    फलौदी शहर की हवेलियां अपनी भव्यता और नक्काशी के लिए अत्यंत प्रसिद्ध है। सेठ सांगिदास थानवी लालचंद ढड्ढा फूलचंद गुलेच्छा और मोतीलाल अमरचंद की हवेलियां प्रमुख रूप से दर्शनीय है।

  • फलौदी  नगर के जलाशय

    फलौदी नगर के जलाशय

    फलौदी शहर के प्रमुख जलाशयों मे रानीसर तालाब और शिवसर तालाब है। वर्षा जल पर निर्भर इन रियासत कालीन तालाबो पर निर्मित घाट और मंदिर दर्शनीय है। अनेक सामाजिक एवं धार्मिक समारोहो का आयोजन इन तालाबों पर होता है।

  • देचू

    देचू

    फलौदी नगर से 40 किलोमीटर दूर स्थित देचू तहसील अपने रेतीले धोरों के लिए प्रसिद्व है। पर्यटक इन रेतीले धोरों पर कैमल सफारी कर सकते हैं। देचू में बा.ा माता का मंदिर भी दर्शनीय है।

  • खींचन

    खींचन

    खीचन में पक्षियों को देखने हेतु खींचन तालाब एवं चुग्गाघर के अलावा लाल पत्थर से बनी हुई पचास से अधिक नक्काशीदार हवेलियां] खींचन तालाब] विजय सागर तालाब] देरानी जेठानी तालाब] नीमला नाड़ी]राताड़ी नाड़ी]धोलकी नाड़ी और पुराना देवी का मंदिर] महादेवजी का मंदिर] हनुमानजी का मंदिर तथा जैन मंदिर दर्शनीय है। खींचन में कुरजा के अलावा अनेक दर्जनों प्रवासी एवं देशी पक्षियों की प्रजातिया देखी जा सकती है।

  • पाबूजी का मंदिर कोलू गाँव

    पाबूजी का मंदिर कोलू गाँव

    फलौदी जिले से देचू जाने वाले मार्ग पर 27 किलोमीटर दूर स्थित कोलू गांव मे राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता पाबूजी का मंदिर है।मंदिर परिसर मे लाल पत्थर से निर्मित एक पुराना मंदिर है जिसे जूना मंदिर कहते है तथा समीप स्थित श्वेत मंदिर है जो नया मंदिर के नाम से जाना जाता है । मंदिर के समीप राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा लोक देवता पाबूजी की पैनोरमा का निर्माण करवाया गया है। राजस्थान के ग्रामीण अंचलों में पाबूजी को लोक देवता के रूप में पूजा जाता है। पंच पीरों में से एक के रूप मे पूज्य पाबूजी को श्रद्धालुओं द्वारा ऊंटो के देवता] गौवंश रक्षक] प्लेग रक्षक और लक्ष्मण जी के अवतार के रूप में भी पूजा जाता है। गौरक्षक पाबूजी के मंदिर के चारों तरफ हजारों बीघा भूमि ओरण भूमि के रूप में आज भी संरक्षित है। प्रत्येक चौत्र अमावस्या पर कोलू पाबूजी में विशाल मेला भरता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

  • हड़बूजी का मंदिर बैंगटी गाँव

    हड़बूजी का मंदिर बैंगटी गाँव

    फलौदी जिले से 19 किलोमीटर दूरी पर स्थित बैंगटी गाँव में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता हड़बूजी महाराज का मंदिर है। राजस्थान तथा समीपवर्ती राज्यों के ग्रामीण अंचल मे हड़बूजी को लोक देवता के रूप मे] पंच पीरों में से एक के रूप में] दयालू संत] गौरक्षक] प्रकर्ति प्रेमी] शकुन शास्त्र (शगुन) के महान ज्ञाता के रूप मे पूजा जाता है। बड़ी बैंगटी गाँव मे स्थित लोक देवता हड़बूजी महाराज के मंदिर की विशेषता यह है की यहाँ हड़बूजी महाराज की बैलगाड़ी की पूजा की जाती है। प्रतिवर्ष भाद्रपद कृष्ण षष्ठी को बैंगटी में विशाल मेला भरता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

  • लोकदेवता मेहुजी मांगलिया का मंदिर बापिनी

    लोकदेवता मेहुजी मांगलिया का मंदिर बापिनी

    फलौदी नगर से 80 किलोमीटर दूर बापिनी ग्राम में लोक देवता मेहुजी मांगलिया का मंदिर स्थित है। राजस्थान के ग्रामीण अंचल में लोक देवता मेहुजी मांगलिया को लोक देवता] गौरक्षक के रूप में पूजा जाता है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार गौवंश की रक्षा की खातिर युद्ध करते हुए बापिनी गांव में मेहुजी मांगलिया को वीरगति प्राप्त हुई थी। भाद्रपद कृष्ण अष्टमी के दिन बापिनी गांव में लोकदेवता मेहुजी मांगलिया का मेला भरता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

  • जाम्भोलाव धाम गाँव जाम्बा

    जाम्भोलाव धाम गाँव जाम्बा

    विश्नोई संप्रदाय के संस्थापक गुरु श्री जंभेश्वर का मुख्य तीर्थ स्थल जाम्भोलाव धाम]फलौदी जिले के बाप तहसील के जांबा गांव में स्थित है।जांबा गांव में श्री जंभेश्वर का मंदिर तथा जंप सरोवर प्रमुख रूप से दर्शनीय है। प्रतिवर्ष चौत्र अमावस्या पर यहां मेला भरता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

  • श्री करणी माता धाम सुवाप

    श्री करणी माता धाम सुवाप

    फलौदी जिले से 58 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में आउ गांव के समीप सुवाप गांव में श्री करणी धाम का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। श्री करणी माता धाम के अलावा सुवाप में आवड माता का मंदिर] श्री करणी माता के जन्म स्थान पर निर्मित स्मारक दर्शनीय है। प्रति वर्ष नवरात्री मे सुवाप मे मेला लगता है जिसमे भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाती है जिसमे हजारो श्रद्धालुगण भाग लेते है।

  • नाथ का मगरा

    नाथ का मगरा

    फलौदी जिले से 10 किलोमीटर दूर मलार गांव के समीप स्थित नाथ का मगरा मारवाड़ के इतिहास में प्रमुख स्थान रखता है। ख्यातो के अनुसार मारवाड़ के शासक जसवंत सिंह जी प्रथम की मृत्यु 1678 इसवीं मे होने के उपरांत मुगल शासक औरंगजेब ने मारवाड़ पर कब्जा कर लिया था। शिशु युवराज महाराज अजीत सिंह जी के प्राणों की रक्षार्थ स्वामी भक्त सरदार वीर दुर्गादास राठौड नाथ के मगरा में साधु के भेष में छह वर्षो तक गुप्त रूप से रहे थे। जिस स्थान पर महाराजा अजीत सिंह जी को छुपा कर रखा गया था उसके खंडहर आज भी देखे जा सकते हैं।

  • शैतान सिंह नगर

    शैतान सिंह नगर

    1962 के भारत और चीन युद्ध के दौरान कुमाऊं रेजिमेंट की 13वीं बटालियन की चार्ली सी कंपनी का नेतृत्व करते हुवे लद्दाख की रेजांग ला पोस्ट पर 18 नवम्बर 1962 को चीनी सैनिको के आक्रमण के दौरान मेजर शैतान सिंह अभूतपूर्व शौर्य का प्रदर्शन करते हुवे शहीद हुए। भारत सरकार द्वारा 1963 मे मेजर शैतान सिंह को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।मेजर शैतान सिंह के सम्मान में जहां वो शहीद हुए थे वहां कुमाऊं रेजीमेंट द्वारा एक स्मारक का निर्माण करवाया गया तथा उनके पैतृक गांव बाणासर का नाम बदलकर शैतान सिंह नगर कर दिया गया था।-

  • हिरण उद्यान श्री गुरु जंभेश्वर गाँव साथरी

    हिरण उद्यान श्री गुरु जंभेश्वर गाँव साथरी

    फलौदी नगर से 30 किलोमीटर दूर लोहावट उपखंड के साथरी गांव में हिरण उद्यान स्थित है। 100 बीघा भूमि के विशालकाय क्षेत्रफल में फैले हुए तथा चारदिवारी युक्त उद्यान में वर्तमान में 250 से अधिक हिरण है। पर्यटकों हेतु उद्यान प्रात 9:00 बजे से 6:00 बजे तक खुला रहता है।

फलोदी के उत्सव और परम्पराओं के आंनद में सम्मिलित हों। राजस्थान में हर दिन एक उत्सव है।

Pointer Icon

जोधपुर में गतिविधियाँ, पर्यटन और रोमांच आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। राजस्थान में करने के लिए सदैव कुछ निराला है।

Pointer Icon
यहाँ कैसे पहुंचें

यहाँ कैसे पहुंचें

  • Flight Icon फलौदी दिल्ली और मुम्बई से जुड़ा है और हवाई अड्डा शहर के केन्द्र से लगभग 135 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • Car Icon सड़क से सभी प्रमुख शहरों और कस्बों से जोधपुर अच्छी प्रकार जुड़ा हुआ है।
  • Train Icon फलौदी भारत के सभी महानगरों और प्रमुख शहरों से सीधे रेलगाड़ियों से भली प्रकार जुड़ा हुआ है।

मैं फलौदी का दौरा करना चाहता हूं

अपनी यात्रा की योजना बनाएं

फलौदी के समीप देखने योग्य स्थल

  • पुष्कर

    86 कि.मी.

  • जैसलमेर

    286 कि.मी

  • उदयपुर

    257 कि.मी.