फलौदी
पारम्परिक और आधुनिक वैभव का अभूतपूर्व संगम
राजस्थान राज्य के नवीनतम जिलों मे से एक फलौदी जिले का गठन राज्य सरकार की 6 अगस्त 2023 को जारी अधिसूचना द्वारा किया गया है। राज्य का सबसे शुष्क जिला फलौदी नमक एवं सौर उर्जा के उत्पादन में अग्रणी स्थान रखता है। प्राचीनकाल में फलौदी को विजयनगर, विजयपाटन एवं फलवृद्धिका के नामों से जाना जाता था। अपने गौरवशाली इतिहास, प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों, प्रवासी पक्षियों के प्राकृतिक आवास स्थलों, हस्तशिल्प उत्पादों के कारण फलौदी जिला पर्यटन के मानचित्र में प्रमुख स्थान रखता है।