स्वरास्थान
स्वरा की नज़रों से राजस्थान
स्वरा | दिसंबर 21, 2018
-
राजस्थान - शादी से पहले करवाई जाने वाली फोटोग्राफी के लिए उत्तम स्थल है
जो युवा शादी से पहले अपने होने वाले जीवन साथी के साथ अपना मेल - मिलाप और सामंजस्य का जश्न मनाना चाहते हैं, उनके लिए शादी से पहले करवाई जाने वाली फोटोग्राफी का ट्रेंड ( प्रचलन ) धीरे धीरे और क्रमशः आवश्यक सा माना जाने लगा है। सामान्य तौर पर की जाने वाली शादियाँ जिनमें सभी कार्यक्रम किसी हद तक पहले से मालूम रहते हैं, उन से ज़रा हट कर इस प्रकार का चलन, शादी करने वाले जोड़े को एक ऐसा मौक़ा प्रदान करता है, जिसमें वे दोनों आकर्षक और उत्कृष्ट स्थानों पर जाकर स्पष्ट ( कैन्डिड ) और अपने मन पसन्द फोटोज़ खिंचवा सकते हैं और जब इस तरह की फोटोग्राफी करवाने के लिए लोकेशन्स की बात आती है तो इस मामले में राजस्थान की बराबरी अन्य कोई और राज्य नहीं कर सकता।
-
सांभर
भारत की सबसे बड़ी ’सांभर नगर’ के अन्दर की तरफ बनाई गई नमक की झील, जयपुर से लगभग 50 कि. मी. की दूरी पर स्थित है। यह सफेद चाँदी सी चमकती और विस्तृत झील, जो कि सांभर के बीचों बीच बनी हुई है, शादी से पहले करवाई जाने वाली फोटोग्राफी के लिए उत्तम पृष्ठभूमि प्रदान करती है, जहाँ केवल सफेद चमकीला रंग ही नहीं मायने रखता बल्कि इसकी सफेदी के साथ साथ, आस पास किसी भी तरह के बनाए गए कोई भवन न होने के कारण, यह स्थल प्रभावशाली सुन्दरता और स्वप्निल फोटोज़ शूट करवाने के लिये उत्तम स्थल है। और यदि आप सचमुच में भाग्यशाली हैं तो आपके फोटोज़ की पृष्ठभूमि में फ्लेमिंगोज़ ( राजहंस पक्षी ) के सफेद और गहरे गुलाबी पंखों के रंग, चार चाँद लगा देंगे। यदि यह भी आपकी परितृप्ति के लिए काफी ना हो तो आप यहाँ पर ’शाकम्भरी देवी के मंदिर’ तक आइए, जहां से आपको लुभावने सूर्यास्त के अद्भुत दृश्य दिखाई देंगे।
-
जयपुर
जयपुर यानी पिंक सिटी में आपको शादी से पहले फोटो - शूट करवाने के लिए प्रचुर मात्रा में स्थान उपलब्ध होंगे, जहां आप एक दम सही और परिपूर्णतया सुंदर फोटो शूट करवा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप जवाहर सर्किल की तरफ आइए, जिस के पीछे की तरफ कुछ बिल्डिंग्स बनी हुई हैं, जिनके दरवाजे मेहराबदार हैं..., जो कि शादी से पहले फोटो - शूट करवाने के लिए आश्चर्यजनक रूप से उत्तम लोकेशन रहेगी। जब कि जयपुर अपने क़िले, महलों और बाज़ारों के लिए काफी मश्हूर है लेकिन इस की झीलों को लगता है नज़र अन्दाज़ कर दिया गया है। इस तरह के फोटो शूट के लिए ‘मान सागर’ झील’ उत्तम और ख़ूबसूरत उदाहरण है, जो कि अरावली पर्वत माला से घिरी हुई है तथा यह सब मिल कर एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली पृष्ठभूमि प्रदान करते हैं और यदि आप इन सब से अलग हट कर कुछ करना चाहते हैं तो शादी से पहले करवाए जाने वाले फोटो शूट के लिए ‘महारानियों की छतरियाँ’ बनी हुई हैं। एक और शानदार, उत्कृष्ट और विशाल पृष्ठभूमि आपको ‘जलमहल’ की मिलेगी, जहाँ आकर आप अपनी तस्वीरों में यहाँ की ख़ूबसूरती को कैद कर सकते हैं।
-
जोधपुर
जोधपुर शहर पर हावी अर्थात् पूरे शहर से ऊँचा ’मेहरानगढ़ का क़िला’ और आप के लिए शादी से पहले करवाई जाने वाली फोटोग्राफी के लिए यह जगह आप की लिस्ट में सबसे ऊपर होनी चाहिए जहाँ आप दोनों शाही अंदाज़ में, राजसी ठाठ - बाट के साथ अपना फोटो शूट करवा सकते हैं। यह सुन्दर वास्तुकला का नमूना, अपने नीली आभा से सुसज्जित घरों पर इतराता है इसका रौबीला स्वरूप, यहाँ की भूल - भुलैयां जैसी घुमावदार गलियों के साथ अलग ही नज़ारा दिखाई देता है। यहाँ आप इस प्रतिभाशाली पृष्ठभूमि में प्रभावशाली और आश्चर्यजनक फोटो शूट करवा सकते हैं। और क्या आप को मालूम है कि जोधपुर शहर में सुन्दर झीलें भी हैं, जैसे कि ’बाल समन्द झील’, जो कि मण्डोर रोड पर है तथा इसकी ख़ूबसूरती आपको यहाँ फोटोशूट करवाने के लिए बाध्य कर देगी।
-
उदयपुर
वैनिस ऑफ द ईस्ट ( पूर्व का वैनिस ) कहलाने वाले उदयपुर शहर में स्थित, रौश्नी में झिलमिलाती ’पिछोला झील’, यहाँ पर आपके लिए बड़ा रोमांटिक वातावरण प्रदान करती है। ’अम्बरी घाट’ वह स्थान है जो आपको फोटो शूट के लिए, पिछोला झील के चमकते हुए पानी के साथ साथ सिटी पैलेस के मुखड़े को भी दर्शाता है। इसी झील के मध्य में बना, सीप में मोती की तरह दमकते ’जग मंदिर’ के सामने और आस पास भी फोटोेज़ लेना न भूलें। क्योंकि यह झील के बीच बने टापू पर स्थित है और यदि आप को पिछोला झील की मुख्य धारा तेज़ लगे, तो यहाँ मनमोहक झीलों की कमी नहीं है। जिसमें ’बड़ी झील’ और ’जयसमन्द झील’ लिस्ट में सबसे ऊपर, शिखर पर हैं, जो कि शादी से पहले करवाने वाली फोटोग्राफी के लिए सुरम्य और चित्रमय स्थल हैं।