सुधाँशुस्थान
सुधाँशु की नज़रों से राजस्थान
सुधाँशु | अगस्त 24, 2018
-
आइए, राजस्थान की सैर साइकिल से करें
किसी शहर को देखने और घूमने के लिए साइकिल की सवारी बड़ी रोमांचक और थोड़ी रहस्यमय व पेचीदा लगती है। लेकिन जब आप किसी शहर में साइकिल चलाकर घूमेंगे तो आपको वहाँ की गलियों में जीवन की धड़कन सुनाई देगी, उत्साह दिखाई देगा तथा शहर के दृश्य और यहाँ की आवाजें आपको उमंग भरी अनुभूति प्रदान करेंगी और आप उसमें पूरी तरह डूब जाएंगे। जब आप किसी शहर को घूमने के लिए साइकिल काम में लेते हैं तो आप अपने आपको उस शहर का हिस्सा बनने से रोक नहीं सकते, आपको लगेगा आप शुरू से यहीं रह रहे हैं और यहां की रहस्यमयी और अद्भुत जीवन शैली के बारे में सब कुछ जानते हैं। ऐसा लगेगा जैसे आप यहाँ के बाजारों की चहल पहल और गलियों की रौनक तथा शहर के सारे रहस्य भली भांति जानते हैं। शहर के अन्दर और चारों तरफ साइकिल चला कर घूमने में आप शहर की अद्भुत गंध को महसूस करेंगे तथा यहाँ व पास पड़ौस के स्थानों में बोली जाने वाली विविध भाषाएं भी सुनने को मिलेंगी और यदि आप नई संस्कृतियाँ और विचारों से परिचित होना चाहते हैं तो उसके लिए राजस्थान की सैर आपको अवश्य करनी चाहिए। राजस्थान के शहर, कस्बे और गांव आपको घूमने का, जो अवसर प्रदान करते हैं, साइकिल चला कर नई खोज निकालने का ऐसा मौका आपको अन्य किसी जगह नहीं मिलेगा। यहाँ साइकिल चलाते समय यदि आप किसी गलत मोड़ पर मुड़ गए तो आप अवश्य ही अपने असली गन्तव्य के बजाय, किसी और विस्मय भरी जगह पर पहुंच जाएंगे। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे रूट्स (रास्ते) बता रहे हैं जिन का अनुसरण करने पर आप राजस्थान के विभिन्न शहरों में, साइकिल चला कर इस राज्य की तथा आस पास की संस्कृति, जन जीवन तथा गर्वीले इतिहास के विषय में खोज कर पाएंगे।
-
जयपुर
राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर भी राजस्थान की तरह ही भव्य और शानदार है तथा इसकी रंग-बिरंगी गलियां, धीमी गति में चलने वाले ऊँट और र्साकिल रिक्शे, आपको यहांँ साईकिल से घूमने पर शहर की पृष्ठभूमि में यह सब दिखाई देगा। साईकिल से घूमने पर आप यहाँ के शानदार स्मारकों को भी आसानी से देख पाएंगे। यहाँ हम आपको कुछ प्रचलित रूट्स बता रहे हैं जिसका आप अनुसरण कर सकते हैं।
हवामहल से आमेर पैलेस - इस शहर के रूट से आप हवा महल से सीधे, प्रसिद्ध आमेर महल तक पहुंच जाएंगे। इसी रूट पर आपके रास्ते में मानसागर झील का शांतिमय पानी दिखाई देगा, जो आपको प्रसिद्ध जलमहल (लेक पैलेस) का सुन्दर नजारा भी दिखाएगा।
आमेर पैलेस (महल) से नाहरगढ़ किले तक - एक प्रतिष्ठित स्मारक से दूसरे की तरफ, यह रूट आपको आमेर पैलेस से आने वाले घुमावदार रास्ते से चौड़ी सडक द्वारा जयगढ़ फोर्ट (किला) तक ले जाएगा। यहीं से आप नाहरगढ़ फोर्ट देखने भी जा सकते हैं, जहाँ से आपको पूरे जयपुर शहर का घूमता हुआ परिदृश्य (पैनोरमा) बहुत ही अद्भुत, अनोखे और मंत्रमुग्ध करने वाले रूप में दिखाई देगा। आपको (स्वयं का) रुस्थान ढूंढने का एक मौका मिलेगा।
-
उदयपुर
भारतीय महाद्वीप पर सबसे अधिक रोमांटिक स्थान के रूप में रूपांतरित हुआ है उदयपुर, जो कि अरावली के जंगल और हरियाली से भरी पहाड़ियांे से घिरा हुआ है तथा बहुत सी विविध झीलों का घर माना जाता है। अनगिनत संकरी और घुमावदार गलियों और कुछ बंद गलियों, शानदार महलों और हवेलियों में साइ्रकिल की सवारी ही इस शहर को भली भांति देखने और खोजने का सबसे अच्छा तरीका है। हम यहाँ आपको कुछ रूट्स बता रहे हैं, जिनका अनुसरण करके आप इस शहर के रंग बिरंगे बाजारों और उनके शानदार इतिहास के बारे में अनुभव कर सकते हैं।
हाथीपोल बाजार से अम्बरी घाट - इस सुन्दर घाट तक पहुंचने के लिए आप शहर के मध्य भाग से साइकिल द्वारा रवाना होकर, पिछोला झील के फिरोज़ी (नीले) रंग के झिलमिलाते पानी को निहारते हुए आइए। इस नजारे में खो जाइए और डूबते हुए सूरज से निकलने वाले सतरंगी प्रकाश को चारों तरह देखिए।
मॉनसून पैलेस - मॉनसून पैलेस (महल) के प्रवेश द्वार से, उस पहाड़ी के ऊपर तक जहाँ यह महल शान से खड़ा है, आपको बड़े आराम से साइकिल की सवारी करके, यहाँ तक पहुंचने का अवसर मिलेगा, जहां से आप शहर का मनमोहक दृश्य देख सकते हैं। मंत्रमुग्ध करने वाले दृश्य जो चारों ओर बिखरे हैं, देखिए और शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद लीजिए।
-
पुष्कर
अब पुष्कर का नाम अधिकतर ऊँट मेले (पुष्कर फेयर / कैमल फेयर) के नाम से सम्बद्ध है परन्तु वास्तव में यह एक महत्वपूर्ण हिन्दू तीर्थस्थल के रूप में माना जाता है। यहाँ का जीवन, यहाँ की प्रसिद्ध और पवित्र झील के चारों ओर ही परिक्रमा करता दिखाई पड़ता है, जिसके लिए यह मान्यता है कि यह झील तब प्रस्फुटित हुई थी जब भगवान ब्रह्मा जी द्वारा यहाँ कमल का फूल गिराया गया था। यहाँ के पवित्र स्नान के लिए बनाए गए बावन घाटों और लगभग चार सौ के करीब मंदिरों, यहाँ की गलियों में मिलने वाले व्यंजनों और बाजारों में घूमने के लिए, साइकिल की सवारी ही सर्वोत्तम तरीका है। जब आप यहाँ चारों तरफ साइकिल द्वारा घूमने निकलेंगे तो आपको यहाँ के मंदिरों में होने वाली प्रार्थना की गंूज, बड़ी संख्या में पर्यटक, मजेदार व्यंजन, विविध प्रकार के राजस्थान की हस्तकला के नमूने, आपकी साइकिल सवारी को सम्मोहक और मंत्रमुग्ध करने वाला यहाँ के स्थानीय संगीत से निकलने वाला साउण्ड ट्रेक सुनाई देगा। पुष्कर में फैले सुनहरी रेत के टीलों में घूमते हुए ऊँट भी, आप अपनी साइ्रकिल सवारी के दौरान देख सकते हैं।
-
माउण्ट आबू
राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउण्ट आबू हरे भरे जंगलों के बीच बसा हुआ है। माउण्ट आबू के अलावा आपको अन्य किसी भी स्थान पर, भीषण गर्मी से ऐसी राहत नहीं मिलेगी। साइकिल द्वारा घूमने के लिए, यहाँ का मौसम भी इस स्थान को काल्पनिक और आदर्श बना देता है। यहाँ पर शरण लेने वाली, विचरण करने वाली विभिन्न सुन्दर चिड़ियों को, यहाँ के तालाबों में चहचहाते हुए आप देख सकते हैं। आप यहाँ पर स्थित लगभग अस्सी मन्दिरों और धार्मिक स्थलों को भी देख सकते हैं, जो कि हिन्दू तथा जैन धर्म के लिए बड़ा आध्यात्मिक महत्व रखते हैं। साइकिल द्वारा घूमने पर, आपको राजस्थान की विविध संस्कृतियों और शानदार विरासतों को खोजने व देखने का चित्ताकर्षक अवसर मिलता है। जब आप यहाँ चारों तरफ साइकिल द्वारा घूमेंगे तो आप अनुभव करेंगे कि यहाँ के शहरों के लोग अन्दरूनी तौर पर आपस में गूंथे हुए हैं, जुड़े हुए हैं, यहाँ के बाजार, गलियां, गुजरा हुआ सुनहरा अतीत और उज्जवल, सजीव वर्तमान सब कुछ अद्भुत है।