Welcome to Rajasthan - Official Website of Department of Tourism, Government of Rajasthan

Welcome to Rajasthan Tourism

Top

सैमीस्थान

सैमी की नज़रों से राजस्थान

 
Shade

सैमी | दिसंबर 03, 2018

सैमीस्थान सैमीस्थान
  • राजस्थान - इन्स्ट्राग्रामर्स के लिए स्वर्ग है

    राजस्थान - इन्स्ट्राग्रामर्स के लिए स्वर्ग है

    सन् 2010 में पहली बार प्रयोग किए जाने वाले इस्टाग्राम की प्रसिद्धि तेज़ी से बढ़ी है। यह एक मोबाइल एप है जो कि आपको इन्टरनेट पर एक विशेष मंच प्रदान करता है, जिसके द्वारा आप इन्टरनेट पर डाले गये फोटोज़ को तुरन्त सम्पादित कर के ऑनलाइन पोस्ट कर सकते हैं। और राजस्थान का परिवेश, परिदृश्य अपने रंग बिरंगे मेले, त्यौहारों, सुहानी झीलों, मंत्रमुग्ध कर देने वाली हवेलियों और वैभवशाली क़िलों के साथ आपको इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए अद्भुत दृश्य और कहानियाँ उपलब्ध कराता है। यदि आप एक ट्रैवल ब्लॉगर और एक इन्स्टाग्रामर हैं तो आप निम्नांकित किए गए शहरों को अवश्य देखना चाहेंगे।

  • जयपुर

    जयपुर

    जयपुर को भारत के सब से अधिक सुन्दर रंगीन, मनोहर और सम्मोहक राज्य का प्रवेश द्वार माना जाता है। जयपुर इन्स्टाग्रामर्स के लिए एक उत्तम स्थान माना जाता है। हवामहल की तरफ चलिए, यह मधुकोश के छत्ते की तरह दिखने वाली पाँच मंज़िला ऊँची इमारत है जिसकी आप मंत्रमुग्ध कर देने वाली फोटोज़ ले सकते हैं। यदि हवामहल की चकराने वाली ऊँचाई आपके लिए काफी नहीं है तो आप आमेर के क़िले की तरफ चलिए। आमेर का शानदार क़िला एक विशालकाय चट्टानी पहाड़ से उभरता हुआ सा दिखाई पड़ता है। इस क़िले के ऊपर तक पहुँचने के लिए या तो आप जीप की सवारी ले सकते हैं या एक हाथी की सवारी कर सकते हैं। यह क़िला और इसके परकोटे की दीवारों से आप पूरे शहर और आस पास के क्षेत्र का बदलता हुआ परिदृश्य देख सकते हैं। जब आप आमेर का क़िला देखने जाएं तो ’पन्ना मीना’ का कुण्ड देखने के लिए भी कुछ समय निकालंे, जो कि राजस्थानी शैली की एक बावड़ी है। यह आकर्षक स्थल ऐसी जगह है जहाँ बहुत कम पर्यटक देखने जाते हैं, परन्तु यहाँ आप इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए प्रचुर मात्रा में फोटोज़ लेने का अवसर पा सकते हैं। यदि ’पन्ना मीना का कुण्ड’ की बावड़ी देख कर आपको तृप्ति नहीं मिलती है तो आप ‘चांद बावड़ी’ देख सकते हैं। ’चाँद बावड़ी’ का ज्यामितीय आकार और बनावट, रौश्नी और छाया की भूल भुलैया बना देती है तथा आपको अचम्भित करने वाली तथा कुछ अच्छी तस्वीरें लेने का अवसर प्रदान करती है।

  • जोधपुर

    जोधपुर

    नीले रंग में कुछ व्यवस्थित कुछ अव्यवस्थित बने घरों का शहर जोधपुर, जिसमें मध्यकालीन गलियां और बाजार हैं। प्रभावशाली मेहरानगढ़ का क़िला राजपूत शैली की स्थापत्य कला की भव्य और स्मरणीय श्रेष्ठ कृति माना जाता है। मेहरानगढ़ के क़िले से नीचे की ओर फैले हुए नीले रंग के मकानों के इस शहर की उत्तम तथा बेहतरीन तस्वीरें लेने के लिए इन्स्टाग्रामर्स को क़िले से बहुत ही बढ़िया एंगल्स मिलते हैं और यदि नीला रंग सचमुच में आपकी पसंद है तो आप जोधपुर की किसी भी गली में आगे बढ़िए और अपने मन की संतुष्टि के लिए तस्वीरें खींचिए। इसके लिए एक और बड़ी अच्छी जगह है जहां पर आप आश्चर्यजनक काल्पनिक फोटोज़ ले सकते हैं और वह है ’जसवन्त थड़ा’। महाराजा जसवन्त सिंह द्वितीय की याद में बनवाया गया यह सफेद संगेमरमर का स्मारक है जो कि एक झील के किनारे पर स्थित है, यहाँ भी आपको उत्तम दर्ज़े की अविस्मरणीय फोटोज़ लेने के लिए उचित पृष्ठभूमि मिलती है।

  • जैसलमेर

    जैसलमेर

    दूरदराज़ के शहरों में से एक है जैसलमेर शहर। लेकिन यह राजस्थान के सबसे बड़े पर्यटक आकर्षणों में से एक है। यहाँ का गोल्डन फोर्ट जिसे ’सोनार क़िला’ के नाम से पहचाना जाता है। इसमें स्थित निन्यानवे ( 99 ) रक्षक बुर्ज आज भी अपने बीते हुए वैभव और शान की याद दिलाते हैं। यह भव्य क़िला रेगिस्तान में से एक चमकती हुई मृग मरीचिका की तरह उभरता हुआ दिखाई देता है और यह इन्स्टाग्राम के लिए उच्च स्तर की तस्वीरें लेने के लिए बेहतरीन जगह है। एक और दूसरी बड़ी जगह है ’गड़ीसर झील’, जहाँ आप कुछ बढ़िया फोटोज़ ले सकते हैं। यह झील जैसलमेर शहर के लिए एक मात्र पानी का स्त्रोत हुआ करता था। गड़ीसर ( गढ़सीसर ) झील चारों तरफ से बहुत सुन्दर नक़्काशीदार छतरियों ( स्मारक ), मंदिर और घाटों से घिरी हुई है और अद्भुत, आश्चर्यजनक, सुन्दर फोटोज़ लेने के लिए बेहतरीन जगह है। जब हम सुन्दर बनी हुई छतरियों ( स्मारकों ) की बात करते हैं तो ’बड़ा बाग़’ भी एक आदर्श स्थल है, जहाँ आप इन सुन्दर इमारतों की ख़ूब सारी फोटोज़ ले सकते हैं। जैसलमेर के महाराजाओं की शाही छतरियों की एक श्रृंखला आप को ’बड़ा बाग़’ में नज़र आएंगी।

  • उदयपुर

    उदयपुर

    भारत में सबसे ज़्यादा रूमानी ( रोमान्टिक ) जगह के नाम से पहचाना जाने वाला उदयपुर शहर ’सिटी ऑफ लेक्स’ ( झीलों की नगरी ) के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ आने पर आपको सबसे पहले यहाँ के सिटी पैलेस से अपनी उदयपुर यात्रा शुरू करनी चाहिए जो कि राजस्थान का सबसे बड़ा महल है। सिटी पैलेस का सामने से दिखने वाला हिस्सा 224 मीटर लम्बा है और आप यहाँ पर अद्भुत तस्वीरें ले सकते हैं। उसके बाद दूसरे नम्बर पर आती है ’पिछोला झील’, जिसके शांत और स्वच्छ पानी में आप शहर के चारों तरफ फैली पहाड़ियों का सुन्दर प्रतिबिंब देख सकते हैं। ’पिछोला झील’ के पास आकर आप सूर्योदय और सूर्यास्त की बेहद सुन्दर, लुभावनी तस्वीरें ले सकते हैं। दूसरी तरफ आपको ’मॉनसून पैलेस’ के आस पास के क्षेत्र में भी तस्वीरों में निरन्तर बदलता हुआ दृश्य दिखाई देगा, जहाँ से आप आस पास के एरिया के विहंगम दृश्य की सुन्दर तस्वीरें ले सकते हैं। राजस्थान एक ऐसा राज्य है जो कि वैभवशाली, ऐश्वर्य से भरपूर होने के साथ साथ देहाती और ग्रामीण भी है तथा यह आपको अपने रहस्यवादी छिपे हुए ख़जाने को तस्वीरों में उतारने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, जो कि आपके इस्टाग्राम पर डालने के लिए अवश्य ही उत्तम रहेगा।

Comment

0 Comments