Welcome to Rajasthan - Official Website of Department of Tourism, Government of Rajasthan

Welcome to Rajasthan Tourism

Top

साक्षीस्थान

साक्षी की नजरों से राजस्थान

 
Shade

साक्षी | 8 अगस्त 2017

साक्षीस्थान साक्षीस्थान
  • सप्ताहंत पर्यटन स्थल

    सप्ताहंत पर्यटन स्थल

    क्या खुशनुमा मौसम की हवाएं आपको कहीं घूमने जाने के लिए बुला रही है। अगर आप दिल्ली एन सी आर क्षेत्र में है तो राजाओं की भूमि राजस्थान बेहतर चुनाव है। हमने राजस्थान के कई सारे बेहतर सप्ताहंत पर्यटन स्थल खोजे जहाँ जल्दी और कम लागत में घूमने जा सकते हैं।

  • जयपुर

    जयपुर

    वाकई यह शानदार जगह है। राजस्थान का सबसे करीबी पर्यटन स्थल जयपुर है। गुलाबी नगर जयपुर और इसके विजयी महल प्रेरणा देते हैं । शिल्प और कला यहाँ के चप्पे – चप्पे में बिखरी है। पर्यटकों के लिए जयपुर के बाजार और कलात्मक हस्तशिल्प प्रमुख आकर्षण हैं। यहां का सिटी पैलेस, आमेर किला, नाहरगढ़ किला जरूर देखें।

  • उदयपुर

    उदयपुर

    उदयपुर की कुछ जगह बारिश में और भी खूबसूरत दिखती हैं। मानसून महल, सिटी पैलेस और बागोर की हवेली दर्शनीय है। पिछोला झील को जो देखता है वही मुग्ध हो जाता है। उदयपुर के राजसी जीवन को जीना है तो झील के चारों ओर सैर कीजिए या फिर यहां की किसी खूबसूरत हवेली में ठहर जाएँ ।

  • राजस्थान का मंडावा

    राजस्थान का मंडावा

    राजस्थान का कम देखा जाने वाला पर्यटक स्थल मंडावा कला का वास्तविक स्वरूप दिखाता है। शेखावटी के चित्रों से सजा यह एक महल आपको अपनी खूबसूरत कला से हैरान करता है। रंगबिरंगी चित्रित हवेलियों से लेकर अप्रतिम भित्तिचित्रों तक, सभी निराला है। है तो ये छोटी सी जगह, पर है बड़ी शानदार। अपने समय का इससे अच्छा उपयोग नहीं हो सकता।

  • रणथम्भोर

    रणथम्भोर

    अपने राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य के लिए विख्यात रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल है। अगर आप किस्मत के धनी हैं तो आपको यहाँ बाघ भी दिख सकते हैं। पूरा राष्ट्रीय उद्यान एक रोमांचक अनुभव से कम नहीं जहाँ सपने जैसा सच्चा प्राकृतिक वैभव,नदियाँ,चट्टानें और दुर्लभ जीव-जंतुओ का साथ मिलता है। ऐतिहासिक रणथम्भोर किले के प्राचीन अवशेष हमें एक यादगार अनुभव सौंपते हैं। अपने मित्रों को इकठ्ठा करें , बैग निकालें और शाही शहर में एक यादगार सप्ताहंत यात्रा के लिए निकल पड़ें।

Comment

0 Comments