Welcome to Rajasthan - Official Website of Department of Tourism, Government of Rajasthan

Welcome to Rajasthan Tourism

Top
रोडीस्थान रोडीस्थान
  • राजस्थान की ऐसी पाँच जगहें, जो आप को मंत्रमुग्ध कर देंगी

    राजस्थान की ऐसी पाँच जगहें, जो आप को मंत्रमुग्ध कर देंगी

    राजस्थान अपने प्रभावशाली क़िलों, महलों और रेगिस्तानी परिदृश्यों के द्वारा अपनी कहानियाँ सुनाता है। बीते हुए राजसी समय को देखने के बाद, आज भी इस भारतीय राज्य ( राजस्थान ) के पास और भी दिखाने के लिए बहुत कुछ है। यदि आप राजस्थान की यात्रा पर आने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यहाँ बहुत सारे वास्तु कला के चमत्कार और कुछ रहस्य अब भी खोलने के लिए बाक़ी हैं। जो ऐसे हैं और जो आपने कभी देखे नहीं, भारत के ऐसे हिस्से आपको नज़र आएंगे।

    राजस्थान में देखने और घूमने जाने के लिए सब से अच्छे स्थान क्या हैं

    राजस्थान जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर और बहुत से ऐसे प्रसिद्ध और काल्पनिक शहरों का राज्य है, जिन्हें यहाँ के आदिवासी समुदाय और राजपूत योद्धाओं ने प्राचीन युग में बनाया था। यदि यहाँ के क़िले, झीलें, मंदिर और महल आपके मन में छिपे यात्री को लुभाते हैं, तो आइए, आपको आज ही इन समृद्ध शहरों की यात्रा की योजना बनानी चाहिए, ताकि आप यहाँ आकर सुख समृद्धि के वातावरण में राहत महसूस कर सकें, आराम भी कर सकें। हम यहाँ स्थानों की एक लिस्ट दे रहे हैं, जो यहाँ आने पर आप के साथ राजस्थान के धनवान इतिहास के विषय में संवाद और वार्तालाप उपजाने के लिए बाध्य करते हैं।

  • जयपुर

    जयपुर

    भारत का सब से अधिक चित्ताकर्षक शहर जयपुर, आपके आगमन पर अपनी यशस्वी और प्रसिद्ध वास्तु कला के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ सारांश दिखाता है। केवल भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी इसकी सुन्दरता के दीवाने हैं। अपने ऊँचे ऊँचे महलों, शानदार क़िलों और मंदिरों को दर्शाते हुए, यह राज्य अनायास ही नए और पुराने को मिला देता है। एक बार आप यहाँ आ जाएं तो ये स्थान आपकी यात्रा की योजना में शामिल होने चाहिएं - नाहर गढ़ का क़िला, जय गढ़ का क़िला, आमेर का क़िला, हवा महल, अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम ( संग्रहालय ), जन्तर - मन्तर, जल महल और अन्य प्रतिष्ठित स्थान। एक बार आप जयपुर पहुँचिए और आप इस शहर को एक अद्भुत अवतार में, एक अलग ही रूप में देखेंगे।

  • उदयपुर

    उदयपुर

    उदयपुर शहर की स्थापना के पीछे उसका अपना एक विशेष इतिहास है। सन् 1568 के दिनों की बात है जब शहंशाह अकबर ने चित्तौड़ गढ़ पर कब्ज़ा कर लिया और महाराणा उदय सिंह को अपनी धरा छोड़नी पड़ी थी। यही वह समय था जब महाराणा ने उदयपुर शहर बसाने की सोची। झीलों के शहर के नाम से पहचाना जाने वाला शहर, उन पर्यटकों और यात्रियों के लिए स्वर्ग समान है जो कि आराम करने के लिए ऐसे स्थान ढूंढते हैं जहां शांत चित्त स्थल हैं, जिसकी रोमांटिक पृष्ठभूमि में झीलंे हैं, महल हैं और विशाल असाधारण बाग़ बग़ीचे हैं। यह शहर बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तम स्थल रहा है और इस बात में भी कोई शक़ नहीं है कि राजस्थान में घूमने के लिए यह सबसे बेहतरीन जगह है। जब भी आप उदयपुर घूमने आएं तो यह सुनिश्चित कर लीजिए कि आपको सिटी पैलेस, जग मंदिर, पिछोला झील तथा अन्य दर्शनीय और आकर्षक स्थल भी अवश्य देखने हैं।

  • जोधपुर

    जोधपुर

    विशाल और भव्य मेहरानगढ़ क़िले के कारण, जोधपुर के लालित्यपूर्ण इतिहास की सराहना की जाती है। जोधपुर अपने रौश्नी भरे और सूर्य की चमकीली धूप और मौसम के कारण ही ‘‘सन सिटी’’ के नाम से प्रसिद्ध है। इस शहर को कभी कभी ’ब्ल्यू सिटी’ भी कहा जाता है। क्योंकि यहाँ के मकान अधिकतर सफेद और नीले रंग में पेन्ट किए हुए हैं तथा क़िले को चारों ओर से घेरे हुए हैं। इस शहर में आकर उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थड़ा, घण्टा घर और भी बहुत से लुभावने दर्शनीय स्थल हैं, जो आपको अवश्य देखने चाहिएं।

  • जैसलमेर

    जैसलमेर

    राजस्थान में सब से अच्छी जगहों में से एक है जैसलमेर, जो कि पाकिस्तान के बॉर्डर के बिल्कुल नज़दीक स्थित है। आइए, इस शहर के एक सब से ज़्यादा आकर्षक दृश्य को देखने के लिए आप थार मरूस्थल के सुनहरी रेत के टीले देखें। अपने शांतिपूर्ण जैन मंदिरों, सुहावनी झीलों और शानदार हवेलियों के वैभव से भरपूर यह शहर, दुनिया भर में चारों दिशाओं से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है। तो आप को यदि स्वयं को यहाँ की विरासतों, धनवनता और राजस्थान की संस्कृति में तरबतर ( डूबना, भीगना ) होना है तो आइए, इस ज़िंदा दिल शहर में घूमने आइए।

  • बूंदी

    बूंदी

    बूंदी एक बहारदार, सुंदर शहर है जो कि अपने प्राकृतिक सौंदर्य और भव्य, आलंकारित बग़ीचों व हरियाली के कारण प्रसिद्ध है। यही विशेषता इस नगर को स्वयं को विराम ( राहत ) देने के लिए एक उत्तम स्थल बनाती है। इस नगर में आम, अनार, अमरूद और नारंगियों के बग़ीचे हैं, जहाँ आप मस्ती में घूम सकते हैं और इनके विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    जो बीत गई, उसे बीतने न दो !

    राजस्थान में देखने और घूमने के लिए सब से अच्छी जगहें, इसके बीते हुए कल के ज़माने के सीमा चिन्ह हैं, जो कि आज भी अत्यधिक ऐतिहासिक महत्ता रखते हैं। राजस्थान के इतिहास की अद्भुत कहानियों को याद करने के लिए ये सभी शहर अपनी यात्रा के लिए आश्वस्त करते हैं और इस आधार पर आप यहाँ घूमने आइए। यही एक तरीक़ा है जिससे इस राज्य के राजसी अतीत की यादों से आप की भेंट हो सकती है। भारत में यात्रा करने के दौरान, राजस्थान को ही सब से अधिक आकर्षक और सुन्दर स्थान होने का श्रेय और गौरव प्राप्त हैं क्योंकि यहाँ पर पर्यटकों को लुभाने के लिए बहुतायत से पर्यटन स्थल हैं, जो कि आप को हर समय व्यस्त रखेंगे और आपको रोमांचित कर के छोड़ेंगे।

Comment

0 Comments