Welcome to Rajasthan - Official Website of Department of Tourism, Government of Rajasthan

Welcome to Rajasthan Tourism

Top

ओबीरस्थान

ओबीर की नज़रों से राजस्थान

 
Shade

ओबीर | 26 जून, 2018

ओबीरस्थान ओबीरस्थान
  • राजस्थान में रात का गतिशील जीवन

    राजस्थान में रात का गतिशील जीवन

    भारत में पर्यटन व्यवसाय में डॉक्टरेट की डिग्री और ख्याति प्राप्त करने वालों के लिए, निश्चित रूप से राजस्थान सब से अधिक प्रसिद्ध गन्तव्य है। यहाँ के भव्य किले, सुशोभित महल और प्राकृतिक सुन्दरता से परिपूर्ण देखने लायक स्थलों के कारण राजस्थान यहाँ आने वालों के यात्रा-कार्यक्रम में सबसे पहला और ऊँचा स्थान रखता है। हालांकि अधिकतर लोग राजस्थान में रात्रि पर्यटन के विषय में अधिक नहीं जानते। यह सही है कि आप यहाँ आकर दिन के समय में मंदिर, किले और महलों को देखते हैं परन्तु यहाँ रात्रि के समय में भी आप बहुत सी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। इसके विषय में जो कहा गया है, उनमें से राजस्थान के कुछ मुख्य शहरों में रात्रि के समय देखने लायक स्थानों तथा यहाँ पर क्या क्या गतिविधियां की जा सकती हैं, उनके बारे में यहाँ हम एक लिस्ट दे रहे हैं।

  • जयपुर

    जयपुर

    पिंक सिटी के नाम से पहचान बनाने वाला, राजस्थान की राजधानी जयपुर, पूरे राज्य में सबसे अधिक देखा गया शहर है। यह शहर विभिन्न आकर्षणों से भरपूर है और आपको दिन भर व्यस्त रखने के लिए यहाँ बहुत कुछ है। यहाँ तक कि सारा दिन घूमने और देखने के बाद भी मनोरंजन समाप्त नहीं होता, शाम होने पर भी यह जारी रहता है। जिसकी शुरूआत आप शाम को ‘मसाला चौक’ में खाना खा कर, कर सकते हैं, जहाँ आप जयपुर की गलियों में अलग अलग जगहों पर मिलने वाले विभिन्न मजेदार खाने-पीने की चीजों को एक ही जगह पर खा सकते हैं। यदि आप खाने के शौकीन हैं और स्थानीय जायके पसन्द करते हैं तो आप इसे छोड़ कर आगे नहीं बढ़ सकते। इसके बाद आप ‘अमर जवान ज्योति’ की तरफ चलिए जहाँ आपको ‘लाइट एण्ड साउण्ड शो’ दिखाया जाता है जो कि हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है, जिसमें आप हिन्दी में जो आवाज़ रिकॉर्डेड है ,उसे सुनना मत भूलिएगा, क्योंकि यह बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की दमदार आवाज़ है। इसके बाद शांतिपूर्ण समय बिताने के लिए आप आमेर फोर्ट चलिए जहाँ आप ’लाइट एण्ड साउण्ड शो’ का अनुभव लीजिए, जो कि हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिखाया जाता है। हम फिर से सलाह देंगे कि हिन्दी वाला शो अवश्य देखें जिसमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रभावपूर्ण बुलन्द आवाज दी है। जयपुर में रात में मनोरंजन तथा अच्छा समय बिताने के लिए और भी कई तरीक़े हैं - जलमहल के सामने से शांतिपूर्ण चहल क़दमी करते हुए, लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले लोकनृत्य देखें और कुछ अच्छे रैस्टॉरेन्ट में खाना खाने के लिए आएं जिनमें ‘स्पाइस कोर्ट’, ‘चोखी ढाणी’ को भी आप अपने यात्रा कार्यक्रम में शामिल कर सकते हैं।

  • उदयपुर

    उदयपुर

    झीलों की नगरी उदयपुर देखने लायक एक शांतिपूर्ण और सुन्दर गन्तव्य स्थल है। कई बार उदयपुर को ‘वैनिस ऑफ द ईस्ट’ भी कहा जाता है जो कि प्राकृतिक सुन्दरता का एक बेमिसाल उदाहरण है। लेकिन इस शहर में जैसे ही रात का समय शुरू होता है, यहाँ और बहुत कुछ है जिसमें आप भागीदारी कर सकते हैं। शुरूआत के लिए, आप ‘सनसैट टैरेस’ की तरफ आइए, जहाँ आप पिछोला झील की सतह पर सूर्य की चमकीली किरणों की मनमोहक खिलवाड़ देख सकते हैं। उसके बाद आप बागोर की हवेली की तरफ आएं जहाँ राजस्थान की मूलरूपी संस्कृति को दर्शाने वाले लोक नृत्य देख सकते हैं, जो कि यहाँ प्रतिदिन आयोजित किए जाते हैं। इससे आगे आप सिटी पैलेस में होने वाले ‘लाइट एण्ड साउण्ड शो’ देख सकते हैं तथा दूध तलाई झील के किनारे पर म्यूजिकल गार्डन में भी इसका आनन्द ले सकते हैं। इसके बाद आप फतेहसागर झील पर आइए जहाँ आप मजेदार स्थानीय गलियों में मिलने वाले खाने का स्वाद ले सकते हैं और इस प्रकार आप अपनी रात को मनमोहक और सुहाना बना सकते हैं। इस सबके साथ, खास कर के आपके पास और बहुत से विकल्प हैं जिनमें आप चुन सकते हैं। पिछोला झील के किनारे पर बने रैस्टॉरेन्ट्स में बैठकर खाना खाएं और सुहानी रात में यहाँ से सिटी पैलेस का मनमोहक नजारा देखें।

  • जैसलमेर

    जैसलमेर

    जैसलमेर में रात का जीवन समृद्ध, सफल और फलने फूलने वाला है। आप यहाँ शाम की शुरूआत मंदिरों के दर्शन से कीजिए, जहाँ धार्मिक आस्था के साथ शहर के हरेक मंदिर में आरती की जाती हैं, जिसमें आपकी उपस्थिति सार्थक होगी। यदि आप कुछ अलग तरह का मनोरंजन चाहते हैं तो आपके पास विकल्प है कि आप ‘‘सम सैण्ड ड्यून्स’’ (सम गाँव में रेत के धोरे) के कैम्प में रूकें, जहाँ भारत के थार मरूस्थल की सुन्दरता और शांत वातावरण में आश्चर्यचकित कर देने वाले लोक नृत्यों का मजा लें। जब आप जैसलमेर घूमने आएं तो जैसलमेर वॉर म्यूजियम में दिखाए जाने वाले ‘लाइट एण्ड साउण्ड शो’ को देखना न भूलें क्योंकि यह भारत का इस प्रकार का पहला शो है। राजस्थान एक ऐसा राज्य है जो कि इस आधुनिक युग में भी अपने अमूल्य, शानदार और रोचक इतिहास को आज भी जीवित रखे हुए है। संस्कृति में गहराई तक डूबा हुआ जैसलमेर शहर जहाँ रात ढलने तक भी आपके लिए बहुत कुछ संजोए हुए हैं। आइए बाहर आइए, आप नहीं जानते ‘जाने क्या दिख जाए’!

Comment

0 Comments