Welcome to Rajasthan - Official Website of Department of Tourism, Government of Rajasthan

Welcome to Rajasthan Tourism

Top
जेरीस्थान जेरीस्थान
  • पैलेस ऑन व्हील्स - महाराजाओं के अनुरूप उत्सव

    पैलेस ऑन व्हील्स - महाराजाओं के अनुरूप उत्सव

    यह दुनियां रहने के लिए एक विस्मयकारी स्थान है, अर्थात बड़ी अजीब दुनियां है। आकर्षणों और अनुभवों से भरपूर, जिनमें से कुछ तो वास्तव में अत्यधिक आनंदित करने वाले हैं, जो कि वास्तविक कम और दिवास्वप्न अधिक लगते हैं। ऐसी अविश्वस्नीय और अचम्भित कर देने वाली घटनाओं में आप स्वयं को भागीदार बना लेते हैं, असाधारण यात्राओं के लिए निकल पड़ते हैं और ऐसे काम कर लेते हैं, जिनके बारे में आपने केवल स्वप्न में ही देखा होगा। इसी तरह का एक संतोषजनक, पुरस्कार स्वरूप अनुभव ‘‘पैलेस ऑन व्हील्स’’ में सफर करना है, जो कि इस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ करता लगता है - ‘‘पूरे जीवनकाल का अनुभव’’! शाही राजस्थान की सुन्दरता और वैभव की मौज़ मस्ती में दूर दराज़ देशों से आने वाले यात्रियों को विशिष्ट अनुभव और सहायता करने के लिए, ’पैलेस ऑन व्हील्स’ ट्रेन को डिजाइन किया गया है, जो कि आपको सात रात और आठ दिनों की जीवनदायिनी और उन्नति की ओर अग्रसर यात्रा पर ले जाती है।

  • समय के अतीत में ले जाने वाला एक क़दम

    समय के अतीत में ले जाने वाला एक क़दम

    इसका इतिहास इस प्रकार है कि ’पैलेस ऑन व्हील्स’ ट्रेन को बनाने की प्रेरणा, आजादी से पहले के भारत में मौजूद निजाम, नवाबों और ब्रिटिश वाइसरॉयों की आरामदायक गाड़ियों (रेल के डिब्बों/ बोगियों) से मिली। सन् 1982 के 13 दिसम्बर में अपनी सर्वप्रथम यात्रा से शुरू करते हुए पैलेस ऑन व्हील्स ने बहुत से पर्यटकों को सैर कराई है, जिसके लिए उन्होंने इसे एक विशिष्ट नाम दिया ’उनके जीवन की सबसे अधिक सुन्दर यात्राएं’ जो कि राजस्थान क्षेत्र की लम्बाई और चौड़ाई के पार थीं। दिल्ली से शुरू करते हुए, ’पैलेस ऑन व्हील्स’ का शाही सफर आपको ले जाता है राजस्थान के विस्मय कारक गंतव्यों की ओर, जिनमें जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और भरतपुर हैं। इसके बाद यह आती है, अपनी पराकाष्ठा की यात्रा को दिल्ली में पूरा करने से पहले, ’ताजमहल’ के नाम से पहचाने जाने वाले शहर आगरा की तरफ। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को, प्राचीन समय में महाराजाओं द्वारा की जाने वाली शाही अन्दाज़ की यात्राओं के अनुभव को, महसूस करने के लिए यह ट्रेन डिज़ाइन की गई है, जिसमें ’अतिथि देवो भवः’ की मनोभावना शामिल है।

  • इस ट्रेन के अन्दर की सज्जा कैसी है

    इस ट्रेन के अन्दर की सज्जा कैसी है

    दुनियां की सर्वाधिक आनंददायक और विलासमय चार ट्रेनों में एक ’पैलेस ऑन व्हील्स’ का नाम भी आता है। इसमें चौदह उत्तम दर्ज़े के कोच (बोगी) हैं, जिनके नाम राजस्थान राज्य के राजसी व आकर्षक गंतव्यों (ठिकानों) के नाम पर रखे गए हैं। इन कोचेज में चार ट्विन बैड केबिन्स हैं, जो कि यात्रियों के आराम के लिए तथा उन्हें फिर से युवावस्था का एहसास दिलाने के लिए, आधुनिक साज सज्जा तथा सुविधाओं से परिपूर्ण हैं अटैच्ड बाथरूम्स, शॉवर्स, जिनमें गर्म व ठण्डे पानी की सुविधा है, सन्निहित कपड़े रखने / टांगने की अलमारियां, मिनी पैन्ट्री (भोजन भण्डार) और अन्य कई सुविधाओं के साथ इन्टरनेट कनैक्शन भी पैलेस ऑन व्हील्स के बैडरूम्स में उपलब्ध है।

  • एक उत्कृष्ट स्थल

    एक उत्कृष्ट स्थल

    राजस्थान की राजवंशी शानो शौकत को फिर से महसूस कराने के नज़रिए से, हर एक कोच की साज सज्जा उत्कृष्ट बनाई गई है तथा शांतिमय वातावरण के साथ शाही आकर्षण को तरो - ताज़ा किया गया है। इस ट्रेन में यात्री अपनी पसंद से आराम करने के लिए, स्वयं अपने सैलून (बैठक / कमरा / ट्रेन की बोगी) का चयन कर सकते हैं जो कि पारम्परिक ढंग के रंग - रूप में सजाए गए हैं। और कई बार, जब आप अपने सहयात्रियों से मिलना तथा बात करना चाहें तो उसके लिए इस राजसी ट्रेन ने आपके लिए एक सुन्दर, सुसज्जित लाउन्ज समर्पित किया है। इस ठाठदार और आरामदायक अद्भुत मिश्रण को इस ट्रेन में उपलब्ध, यहाँ स्पेशल ’स्पा’ कार की सुविधा और अधिक बढ़ा देती है, जिसमें आयुर्वेदिक मसाज और दोबारा युवा बनाने वाली चिकित्सा भी है, जो आपकी सारी थकान को दूर कर देगी। और आप पूरे दिन के लगातार घूमने से थक जाने के बाद ये ही चाहते हैं न!

  • शाही अन्दाज़ में भोजन कीजिए

    शाही अन्दाज़ में भोजन कीजिए

    जब आप इस ट्रेन की चमत्कारिक और आश्चर्यजनक सुन्दरता को निहार रहे होते हैं, तभी आपको यहाँ परोसे जाने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों की भी प्रशंसा करनी होगी, जो आपकी उम्मीद से एक पायदान ऊपर ही मिलेंगे। पैलेस ऑन व्हील्स में ‘‘महाराजा’’ और ’’महारानी’’ दो भव्य रैस्टॉरेन्ट हैं जो आपको निश्चित रूप से असाधारण स्वादिष्ट भोजन का अनुभव करवाते हैं। इसके मैन्यू में वैभवशाली व्यंजनों की एक विस्तारी लिस्ट है, यहाँ पारम्परिक व्यंजनों से लेकर, भारत के सभी क्षेत्रों के अन्तर्राष्ट्रीय पकवानों तक मिलते हैं। इस ट्रेन में एक ’बार’ भी है, जिसमें मादक पेय पदार्थों के प्रसिद्ध राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय ब्राण्ड्स उपलब्ध हैं, साथ ही बिना मादक पेय पदार्थों के, अन्य पेय पदार्थ भी फ्री स्नैक्स के साथ उपलब्ध हैं।

Comment

0 Comments