Welcome to Rajasthan - Official Website of Department of Tourism, Government of Rajasthan

Welcome to Rajasthan Tourism

Top
रोहितस्थान रोहितस्थान
  • आइए, नए साल की शुरूआत के साथ ही अपने राजस्थान की अविस्मरणीय यात्रा आरम्भ करें

    आइए, नए साल की शुरूआत के साथ ही अपने राजस्थान की अविस्मरणीय यात्रा आरम्भ करें

    तेजी से आगे की तरफ बढ़ रहे वर्ष के साथ नए साल को भरपूर आनन्द में सराबोर होकर मनाने के लिए योजना बनाना, अब आपका अगला कदम होना चाहिये। ऐसा कहने के बाद, आपने शायद अपने नए साल की छुट्टियां मनाने की योजना बनाना शुरू कर दिया होगा कि आपको अपने नव वर्ष के अवकाश को किस तरह मनोरंजक बनाना है। नया साल मनाने के लिए, राजस्थान अपने नयनाभिराम परिदृश्यों, मुंह में पानी लाने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों, अपने रंग बिरंगे मेले त्यौहारों, रीति रिवाजों और ढेर सारी मनोरंजक गतिविधियों के साथ, एकदम उपयुक्त गन्तव्य स्थल माना जाता है। हर पहलू से, हर नजरिए से आमोद प्रमोद से भरपूर उमंग के साथ, नया साल शुरू करने के लिए, इस राज्य के पास आपकी आत्मा को तरो ताज़ा करने के साथ साथ और बहुत कुछ अद्भुत, और सर्वोत्तम कृतियां उपलब्ध हैं। आपकी यात्रा की योजना बनाने में सहायता करने के लिए, यहाँ हम आपको राजस्थान की कुछ मुख्य जगहों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपने इस नए साल की छुट्टियों में देख सकते हैं और यहां आने पर आप स्वयं को उनमें शामिल कर सकते हैं।

  • उल्लासित जयपुर

    उल्लासित जयपुर

    राजस्थान राज्य की राजधानी और रियासतों का प्रवेश द्वार जयपुर, अपनी जीवंत सड़कों और गलियों के साथ, देखने और घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। शहर में चारों तरफ घूम कर, नई जगहों और यहाँ के अति उत्तम वास्तुकृतियों की खोज में आप मनोरंजन के साथ साथ, यहाँ का सिटी पैलेस, हवा महल, आमेर के महल और नाहरगढ़ का किला भी देखें। जब आप इन ऐतिहासिक और वैभव तथा ऐश्वर्य से भरपूर स्मारकों को देख चुके हों तो इस शहर के सुप्रसिद्ध और स्वादिष्ट व्यंजन जैसे कचौरी, घेवर, दाल बाटी चूरमा भी, भर पेट खाएं। जयपुर की चारदीवारी में कला और हस्तकलाओं के खजाने के साथ यहाँ की विश्व प्रसिद्ध पोशाकें और ज्वैलरी की शॉपिंग के लिए भी यह शहर बहुत कुछ उपलब्ध कराता है।

  • शांति और संतुष्टि देने वाला पुष्कर

    शांति और संतुष्टि देने वाला पुष्कर

    अजमेर ज़िले में पुष्कर झील के घाटों पर बसा हुआ पुष्कर, राजस्थान के अजमेर शहर में एक जाना माना प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। भगवान ब्रह्मा के मन्दिर को समर्पित कुछ शहरों में से एक है पुष्कर, जहाँ पूरे देश से बड़ी संख्या में भक्तगण आकर्षित होते हैं, विशेष तौर पर जब पुष्कर का मेला लगता है, उस समय यहाँ तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों का भारी जमावड़ा होता है। थोड़ी थोड़ी दूरी पर अनोखे आकर्षक कैफे, दूधिया नीले रंग के मकान और पवित्र स्थान के लिए पुष्कर सरोवर के घाटों के लिए प्रसिद्ध पुष्कर एक छोटा देहाती नगर है जो कि अपने आप में अद्वितीय है, अनोखा है। जैसे ही आप पुष्कर में चहलकदमी करेंगे तो आपको भजनों की ध्वन्यात्मकता और घण्टे-घड़ियाल की आवाजें आपकी आत्मा को बेहद शांति देंगे और आप अपने आप को इस रहस्यमय वातावरण में बंधा हुआ पाएंगे।

  • ज़िंदा दिल जैसलमेर

    ज़िंदा दिल जैसलमेर

    विशाल क्षेत्र में फैले थार मरूस्थल का हृदय है जैसलमेर शहर, जो कि शुष्क रेतीले जंगल के बीचों बीच एक हीरे की तरह चमकता दिखाई देता है। ‘गोल्डन सिटी’ के नाम से प्रख्यात, जैसलमेर शहर में राजस्थान के सर्वाधिक शानदार किलों में से एक किला है जैसलमेर का। जैसे ही आप यहाँ की भव्य हवेलियों के पास से गुजरेंगे, पतली संकरी, बल खाती हुई गलियों में से होकर इस रेगिस्तानी गढ़ की तरफ, तो आपके लिए असम्भव होगा कि आप इस शानदार, भव्य, चमत्कारिक पीले बलुआ पत्थर से बने इस किले को देखकर आप झूम न उठें - यह किला है जैसलमेर का। मनोरम, चित्ताकर्षक लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों और रोमांचकारी साहसिक गतिविधियों (सफारी, पैराग्लाइडिंग, डैज़र्ट कैम्प्ंिाग (तम्बुओं का कैम्प) आदि तथा रूमानी लुभावने सुनहरे रेतीले रेगिस्तान पर, आकाश में चमकते सितारों की छांव में, जैसलमेर में बहुत कुछ है आपको देने के लिए।

  • गर्जनकारी रणथम्भौर

    गर्जनकारी रणथम्भौर

    राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में उत्तरी भारत के सबसे विस्तृत नैश्नल पार्क्स में से एक है ’रणथम्भौर’, जो कि विशेष तौर पर अपने प्रोजेक्ट टाइगर के लिए पहचाना जाने वाला स्थल है। प्रकृति प्रेमियों और सनसनी तथा रोमांच की चाहत में आने वालों के लिए, रणथम्भौर नैश्नल पार्क प्राकृतिक वास में वन्य जीवों को विचरण करते हुए साक्षात रूप से देखने का अवसर प्रदान करता है। रॉयल बैंगॉल टाइगर्स की बड़ी आबादी को बनाए रखते हुए, रणथम्भौर, वनस्पति और जीव जन्तुओं की आबादी में भी संपन्न है। धारीदार लकड़बग्घा, आलसी भालू, छोटी पूंछ वाले अफ्रीकी लंगूर, भारतीय तेंदुआ, नीलगाय और जंगली सूअर कुछ ऐसे जानवरों के नाम हैं, जिन्हें आप यहाँ आकर देख सकते हैं। आप अपनी पसंद से एक सफारी (जंगल में घूमने के लिए जीप या कैन्टर द्वारा) ले सकते हैं या कुछ अलग हट कर छुट्टियों का मज़ा ले सकते हैं। या तो आप अपनी पसंद और अपने हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं या किसी ट्रैवल एजेन्ट से तैयार यात्रा योजना खरीद सकते हैं जिसमें आप राजस्थान के सभी महत्वपूर्ण गन्तव्य स्थल शामिल करते हुए, इस नए साल (नव वर्ष) को मनाने का भरपूर आनन्द उठा सकते हैं।

Comment

0 Comments