Welcome to Rajasthan - Official Website of Department of Tourism, Government of Rajasthan

Welcome to Rajasthan Tourism

Top
डोनास्थान डोनास्थान
  • आइए, मारवाड़ फैस्टिवल के जीवंत और उत्साहपूर्ण उत्सव का आनन्द लीजिए

    आइए, मारवाड़ फैस्टिवल के जीवंत और उत्साहपूर्ण उत्सव का आनन्द लीजिए

    केवल भारत में ही नहीं, अपितु राजस्थान, पूरे विश्व में सबसे अधिक जाना-माना गंतव्य स्थल तथा पर्यटकों की पहली पसंद है। इस राज्य की जो आकर्षणों की भरपूर विविधता है, वह दुनियां के हर कोने से और हरेक व्यवसाय के पर्यटकों का मन मोह लेती है। किसी भी सीमा तक, बिना किसी शक के, हर कोई इससे सहमत होगा कि पूरे वर्ष, राजस्थान के विभिन्न और विविध मेले और त्यौहार यहाँ की गलियों और रास्तों को आबाद रखते हैं। यह मेले और त्यौहार इस राज्य की जीवंत परम्पराओं और संस्कृति के द्वारा आपस में नज़दीकियां बढ़ाते हैं। जोधपुर के मारवाड़ फैस्टिवल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा की जाती है, जो कि राजस्थान की मूल्यवान संस्कृति को दर्शाता है और भरपूर आनन्द और जोश के साथ मनाया जाता है।

  • ब्ल्यू सिटी अर्थात जोधपुर, मारवाड़ फैस्टिवल के दौरान और अधिक जीवंत हो उठता है

    ब्ल्यू सिटी अर्थात जोधपुर, मारवाड़ फैस्टिवल के दौरान और अधिक जीवंत हो उठता है

    जब मारवाड़ फैस्टिवल के मुख्य मंच मेहरानगढ का किला, उम्मेद भवन और मण्डोर बनते हैं तो निर्विवाद रूप से पूरा ब्ल्यू सिटी रंगों की लहर में समा जाता है। यहाँ का प्रत्येक नागरिक अपनी पारम्परिक पोशाकों में सज धज कर, इस उत्सव के स्पर्शनीय उत्साह को महसूस करता है और पूरा शहर रंगों की छठा और इसकी मदमस्त हवा में अभिभूत हो जाता है। जोधपुर के मारवाड़ फैस्टिवल को देखना और इस में शामिल होना किसी आनन्द से कम नहीं है। एक ऐसा घटना स्थल जो हरेक की आत्मा को प्रसन्न कर देता है। मारवाड़ के रंगों का उत्सव मनाना - विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर, मारवाड़ फैस्टिवल वास्तव में राजस्थान के शूरवीरों को याद करने के लिए है। मनोरंजन के विकल्पों की भरपूर प्रस्तुति के अलावा यहाँ आकर पर्यटक अतीत में हुए वीरों तथा सूरमाओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त करते हैं।

  • जोधपुर की विरासत को एक पूरे नए पक्ष की खोज

    जोधपुर की विरासत को एक पूरे नए पक्ष की खोज

    मारवाड़ फैस्टिवल देखने पर राजस्थान के ग्रामीण परिवेश के अन्दर गहराई तक अंतर्दृष्टि डालने का मौका भी मिलता है। यहाँ प्रस्तुत किए जाने वाले नृत्य की भाव भंगिमाएं और सुरूचिपूर्ण विशेषता देखना, आँखों को सुकून देने जैसा है। मारवाड़ फैस्टिवल का प्रदर्शन मेहरानगढ़ फोर्ट और उम्मेद भवन पैलेस में किया जाएगा। जहाँ आप को रंग बिरंगे जोधपुरी साफ़े, पगड़ियां, बंधिनी के दुपट्टे और जोधपुर की विरासत, पूरे शबाब पर नज़र आएंगी और आपको रोमांचित कर देगी। और चूंकि यह उत्सव अधिकतर लोक नृत्यों और संगीत का होगा, तो नर्तकों और गायकों की विचित्र और मनमोहक पोशाकों का उल्लेख करना भी अवश्य ही अनुकूल प्रतीत होता है। इस वर्ष होने वाले इस फैस्टिवल में मण्डोर गार्डन में प्रस्तुत किए जाने वाले घूमर का प्रदर्शन सब से ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।

  • ओसियां के अचम्भित करने वाले सुन्दर आश्चर्य का आनंद लें

    ओसियां के अचम्भित करने वाले सुन्दर आश्चर्य का आनंद लें

    जोधपुर में ओसियां के रेगिस्तान (रेत के धोरे) और सफारी हमेशा से ही बहुत अधिक लोकप्रिय गंतव्य माने जाते रहे हैं। यद्यपि, जब मारवाड़ फैस्टिवल जोधपुर की गलियों में धमाल मचाता है तो ओसियां भी अपने रेत के धोरों की सौम्यता और आकर्षण से रंग बिरंगे जीवंत दृष्टिकोण को प्रस्तुत करता है। आदमी और औरतें अपने रंग बिरंगे पारम्परिक परिधानों में सजे धजे अपनी बन्धिनी की पोशाकें और रंगीन साफे पहने होते हैं। बल्कि यहाँ पर ऊँटों को भी विविध रंगों के आभूषणों और पोशाकों से सजाया जाता है और यह सब इस क्षेत्र को अद्भुत रंगों के संग्रह से भर देता है।

  • राजस्थानी समारोह और संस्कृति जो कि आपको अवाक कर देती है

    राजस्थानी समारोह और संस्कृति जो कि आपको अवाक कर देती है

    मारवाड़ फैस्टिवल उन शूरवीरों की कहानियों को जीवंत कर देता है जो कि इस भूमि पर कभी रहे थे। इस उत्सव में शामिल होने पर आपको यहाँ के रंगों से भरपूर पहेलीनुमा अतीत का गहराई से आभास होगा जो कि पारम्परिक पहनावे का मिश्रण है और जिसने अपने रहस्यवादी, सूफी संगीत और नृत्यों को आपकी आँखों के सामने अभिनीत किया। इस सब को आपको अनुभव करना है तो आइए तैयार हो जाइए, इसके लिए।

Comment

0 Comments