Welcome to Rajasthan - Official Website of Department of Tourism, Government of Rajasthan

Welcome to Rajasthan Tourism

Top

अमीस्थान

अमी की नजरों में राजस्थान

 
Shade

अमी भट्ट | 20 दिसम्बर 2016

अमीस्थान अमीस्थान
  • जिप लाइन

    जिप लाइन

    मेहरानगढ़ किले पर जिप लाइन या फ्लाइंग फाक्स इस बात का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है कि राजस्थान में वहाँ भी रोमांच के अवसर हैं जहाँ अक्सर यह नजर नहीं आते। यह सिक्स लाइन कोर्स नीले शहर (ब्लू सिटी) जोधपुर के राजसी बाग, झील, भारत के विशाल किलों में से एक मेहरानगढ़ किले की दीवारों से पार ले जाती है। खुली हवा ,खूबसूरत नजारे और हरियाले बाग का सुंदर संगम इस रोमांच को यादगार बना देता है। मेहरानगढ़ किले के स्टोन टावर पर इसकी वापसी होती है। आप नीमराणा किला, अलवर में भी इसका आनंद ले सकते है। वहाँ फाइव-लाइन रोमांच शानदार अरावली पहाड़ियों और प्राचीन अवशेषों को ऊपर से अनुभव करने के लिए आपकी प्रतीक्षा कर रहा है।

  • चित्तौड़गढ़ के राजपूत

    चित्तौड़गढ़ के राजपूत

    हमेशा से ही राजपूत अपने शौर्य और साहस के लिए जाने जाते रहे हैं। और यह शौर्य और गौरव चित्तौड़गढ़ में विशेष रूप से याद आता है जहाँ भारत का सबसे विशाल किला मौजूद है। इस विश्व विरासत धरोहर का हर पत्थर एक कहानी सुनाता है। शानदार विजय स्तम्भ को देखिए जिसकी हर मंजिल राजा कुंभा की प्रत्येक जीत का प्रतीक है। उस भव्य महल को देखिए और अपना सम्मान दीजिए उन महान रानी पद्मावती को जिन्होंने अलाउद्दीन खिलजी के सामने समर्पण करने के बजाए जौहर (जीवित आग में जलना)स्वीकार किया। चितौड़गढ़ और यहाँ के मंदिरो में ऐसी कई गाथाएं जीवित हैं ।

  • रणथम्भौर

    रणथम्भौर

    अगर आप राजस्थान को केवल विरासत और रोमांचक स्थल के रूप में ही जानते हैं तो नये आश्चर्य के लिए तैयार हो जाएँ ! रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान में यहाँ के शानदार निवासी रॉयल बंगाल टाइगर(बाघ)से मिलिए। खुली जीप में घूमते हुए इनके छायाचित्र लीजिए। साथ ही निराले चीतल, तेज भागते तेंदुए और सुस्त भालूओं को भी आप यहाँ पाएगें। यहाँ भारत के विशाल बरगद वृक्ष भी हैं। उस रणथम्भौर किले पर रूकना न भूलें जहाँ शिकार के दौरान राजस्थान के शासक विश्राम किया करते थे।

  • ब्लू पाटरी

    ब्लू पाटरी

    एक चीज जो आपके राजस्थान के सभी संग्रहालयों विरासत स्थानों और दुकानों पर मिलेगी वो है ब्लू पाटरी। सुंदर, नाजुक नीले रंग के डिजाइन वाले कप,बर्तन, गुलदस्ते जयपुर की विशेषता है। यह कला मुगल और पर्शियन से सीखी गई थी। राजस्थानी कलाकारों ने धीरे-धीरे इस कला में महारत हासिल की और इसे अपनी परम्परा का प्रतीक बना लिया। इसके डिजाईन में पशु –पक्षी, फूल और कुछ में राजस्थानी महिलाओं के चित्र भी होते हैं। आप इन्हें पूरे राजस्थान में पायेंगे, निश्चय ही पर्यटक इस परम्परागत कला को यादगार के तौर पर अपने साथ ले जाना नहीं भूलते।

  • शापिंग/खरीदारी

    शापिंग/खरीदारी

    राजस्थान में सब कुछ मिलता है इसलिए यहाँ शापिंग करना और भी लाजवाब है। स्वयं के लिए शानदार कपड़ों से लेकर आभूषणों और घर के सामान तक बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें आप खरीद के घर ले जाना चाहेंगे। बंधेज का पहनावा और अन्य सामान (साडी,लहंगा, कुरता, सूट, दुपट्टा, स्कार्फ, बैग) जिसके लिए राजस्थान और बाहर हर जगह उत्साह है या फिर जयपुर और जोधपुर की मोजड़ी (जूतियाँ) जो इन कपड़ो के साथ बड़ी सुंदर लगती है। आप इसे कुंदन आभूषण खरीद कर पूर्णता प्रदान कर सकते हैं। जयपुरी चद्दर और रजाईयाँ आपके घर को राजसी अंदाज देती हैं । बाजार में आपके चुनाव के लिए इसमें विविध रंग और डिजाइन उपलब्ध है। सबसे बढ़िया बात यह है कि इनमें से कुछ भी मंहगा नहीं है इसीलिये ये निश्चित है कि आप जितने सामान के साथ राजस्थान आए हैं उस से ज्यादा सामान आप यहाँ से ले जायेंगे।

Comment

0 Comments